Dec 15, 2023 Suneet Kumar Singh

(Source: Sanya Malhotra Insta)

ब्लैक साड़ी और डांस फ्लोर, नहीं देखा होगा सान्या मल्होत्रा का ये अंदाज

सान्या मल्होत्रा बॉलीवुड की बेहत प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं।

हाल ही में सान्या के बहन की शादी हुई है।

सान्या ने शादी के फंक्श्स की कई तस्वीरें औऱ वीडियोज शेयर की हैं।

लेटेस्ट तस्वीरों में सान्या ब्लैक साड़ी में नजर आ रही हैं।

सान्या अपने दोस्तों और करीबियों संग जमकर झूमती दिख रही हैं।

सान्या मल्होत्रा की इन तस्वीरों और वीडियोज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

सान्या के पोस्ट पर बड़ी संख्या में लाइक्स ऑर कॉम्प्लिमेंट्स आ चुके हैं।

फैंस लिख रहे हैं कि सान्या जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही मस्तमौला भी हैं।