May 09, 2024

ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं 'हीरामंडी' की वहीदा

गुंजन शर्मा

संजीदा शेख को 'हीरामंडी' में वहीदा के किरदार में दिखाया है।

Source: jansatta

संजीदा ने अपनी एक्टिंग से किरदार में जान फूंक दी है।

Source: jansatta

वह इस वक्त सीरीज का प्रमोशन कर रही हैं।

Source: jansatta

हर प्रमोशनल इवेंट में वह अलग लुक में नजर आती हैं।

Source: jansatta

हाल ही में वह ब्लैक साड़ी में दिखीं।

Source: jansatta

इस साड़ी में वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

Source: jansatta

इस सीरीज के बाद उनके फैंस उन्हें आने वाले समय में फिल्मों में भी देखना चाहते हैं।

Source: jansatta

संजीदा की फैन फॉलोइंग पहले से कई गुना बढ़ गई है।

Source: jansatta

नेशनल प्लेयर हैं ‘लापता लेडीज’ की मंजू माई