May 13, 2024
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरामंडी' में नजर आईं एक्ट्रेस संजीदा शेख ने अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस किया है। यह सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और तभी से हीरामंडी चर्चा का विषय बनी हुई है।
Source: iamsanjeeda/instagram
इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा और अदिति राव हैदरी जैसी बड़ी कलाकार नजर आई हैं। सभी ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हैरान कर दिया है।
Source: iamsanjeeda/instagram
वहीं, मशहूर टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। इस सीरीज में उन्होंने वहीदा का किरदार निभाया है।
Source: iamsanjeeda/instagram
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीरीज से पहले एक्ट्रेस को काफी समय तक काम नहीं मिल रहा था। हाल ही में एक इंटरव्यू में संजीदा ने खुलासा किया कि वह काफी समय से घर पर बैठी थीं।
Source: iamsanjeeda/instagram
इसके पीछे की वजह थी उनकी खूबसूरती। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इसलिए रिजेक्ट कर दिया जाता था क्योंकि वह बहुत ज्यादा खूबसूरत हैं।
Source: iamsanjeeda/instagram
संजीदा ने कहा, "मैं खूबसूरत हूं, इस बात की मुझे इनसिक्योरिटी है। क्योंकि मुझे इस बात की वजह से रोल नहीं मिले। कितनी बार मेकर्स ने मुझे ये कहा है।"
Source: iamsanjeeda/instagram
एक्ट्रेस ने आगे कहा, मैं जब ऑडिशन देने जाती थी तो वहां मुझे ज्यादा खूबसूत बताकर रिजेक्ट कर दिया जाता था। कहते थे कि तुम्हें ये पार्ट नहीं मिल सकता।"
Source: iamsanjeeda/instagram
बता दें, संजीदा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2003 की फिल्म 'बागवान' से की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ तमिल, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया। हालांकि, संजीदा को पहचान उनके पहले टीवी शो 'क्या होगा निम्मो का' से मिली, जिसमें वह लीड रोल में नजर आई थीं।
Source: iamsanjeeda/instagram
कितने पढ़े लिखे हैं बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव