May 13, 2024

अपनी पत्नी को चीट कर चुके हैं ये स्टार एक्टर, सिर्फ इसलिए लौटकर आई थीं वापस

Vivek Yadav

अनिल कपूर के भाई और एक्टर संजय कपूर को लेकर उनकी पत्नी ने एक खुलासा किया है।

Source: @maheepkapoor/Insta

दरअसल, कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स की सीरीज 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने उनके अफेयर को लेकर खुलासा किया था और बताया था कि उन्होंने उन्हें चीट किया था।

महीप से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि दोनों में से बच्चे के साथ ज्यादा सख्त कौन है? तो इसपर उन्होंने पति का नाम लिया और इसका वजह महीप ने संजय की पास्ट डेटिंग को बताया।

उनकी पत्नी ने बताया था कि, संजय ज्यादा स्ट्रिक्ट हैं क्यों उन्होंने कई महिलाओं को डेट किया है। इसलिए वो अपनी बेटी को लेकर काफी परेशान हो जाते हैं।

बेटे को लेकर संजय कपूर बिल्कुल ठीक रहते हैं लेकिन जब बात शनाया की आती है तो संजय कपूर को उन्हें शांत कराना पड़ता है।

महीप ने बताया था कि, शायद वो ऐसा सोचते हैं कि जो उन्होंने किया कहीं कोई लड़का वैसा उनकी बेटी के साथ न कर दे। इसी वजह से वो काफी स्ट्रिक्ट हैं लेकिन अब शनाया को लेकर उनके बिहेवियर में पहले से ज्यादा बदलाव है।

इस शो में महीप ने बताया था कि, संजय ने जब उन्हें धोखा दिया था तब वो बेटी शनाया को लेकर घर छोड़कर चली गई थीं।

बाद में वो बेटी को लेकर इसलिए वापस आ गईं क्योंकि वो शनाया को पिता से अलग नहीं करना चाहती थीं।

सिर्फ एक सीन में रवि किशन खा गए थे 32 पान, इस रोल के लिए आमिर खान ने भी दिया था ऑडिशन