Jul 29, 2023Priya Sinha
बॉलीवुड के ‘खलनायक’संजय दत्त आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं।
Source: duttsanjay/insta
संजय दत्त उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपने नेगेटिव किरदारों से उतना ही डराया जितना हीरो बनकर प्यार बटोरा है।
Source: duttsanjay/insta
चलिए आपको उन 6 फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनमें वे विलेन बनकर दर्शकों के दिलों पर छा गए –
Source: duttsanjay/insta
1993 की सुपरहिट फिल्म 'खलनायक' में संजय दत्त ने बलराम राकेश प्रसाद उर्फ बल्लू का किरदार निभाया था। आज भी लोग संजय के किरदार को भूले नहीं है।
Source: duttsanjay/insta
1999 में रिलीज हुई 'वास्तव' में संजय दत्त ने गैंगस्टर रघुनाथ नामदेव शिवलकर का रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
Source: duttsanjay/insta
2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘कांटे’ में यूं तो सभी किरदार ग्रे शेड में नजर आए थे, मगर संजय दत्त को काफी सराहना मिली थी।
Source: duttsanjay/insta
2012 में रिलीज हुई फिल्म 'अग्निपथ' में संजय दत्त ने विलेन ‘कांचा चीना’ का जबरदस्त रोल निभाया था।
Source: duttsanjay/insta
2019 में आई फिल्म ‘पानीपत’ में संजय दत्त ने अहमद शाह अब्दाली बनकर विलेन का रोल निभाया था।
Source: duttsanjay/insta
2022 की सबसे सफल फिल्म ‘केजीएफ 2’ में संजय दत्त ने 'अधीरा' के रूप में एक बार फिर लौटे और उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
Source: duttsanjay/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें