शादी के डेढ़ महीने बाद भी संग्राम-पायल की शादी का जश्न जारी, मुंबई में हुआ ग्रैंड रिसेप्शन

Source: Team Sangram-Payal

Source: Team Sangram-Payal

9 जुलाई को हुई थी शादी

एक्ट्रेस पायल रोहतगी और कॉमन वेल्थ हेवी वेट विनर संग्राम सिंह की शादी आगरा में 9 जुलाई, 2022 को हुई थी।

Source: Team Sangram-Payal

शादी का जश्न जारी

दोनों की शादी को डेढ़ महीने भले ही हो गए हैं लेकिन जश्न का सिलसिला अब तक चल रहा है। 27 अगस्त, 2022 को मुंबई के जुहू के क्लब-द मिलेनियम होटल में इनका ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया।

Source: Team Sangram-Payal

एलिगेंट लुक

रिसेप्शन के लिए कपल ने एलिगेंट लुक को कैरी किया था। संग्राम जहां ब्लैक सूट में काफी जच रहे थे तो वहीं पायल रेड कलर की गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Source: Team Sangram-Payal

इश्क में डूबा दिखा ये कपल

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे संग्राम और पायल एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं।

Source: Team Sangram-Payal

एथनिक लुक में पूनम ढिल्लों

संग्राम-पायल के ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की। एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों यहां एथनिक लुक में अपना जलवा बिखेरती नजर आईं।

Source: Team Sangram-Payal

बिंदु दारा सिंह ने दिया आशीर्वाद

संग्राम-पायल को आशीर्वाद देने के लिए एक्टर बिंदु दारा सिंह भी पहुंचे थे।

Source: Team Sangram-Payal

मधुर भंडारकर ने भी किया शिरकत

डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने भी संग्राम-पायल की रिसेप्शन पार्टी में शिरकत की और कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

बेहद खूबसूरत है माधुरी दीक्षित का ब्लैक लहंगा लुक