Source: sanakhaan21/insta
Source: sanakhaan21/insta
अक्सर ग्लैमरस लुक्स में नजर आने वाली सना खान ने अचानक से अपना लाइफस्टाइल बदल लिया है जो लोगों को हैरान कर रहा है।
Source: sanakhaan21/insta
सना ने खुद बताया कि उनके पास नेम और फेम दोनों ही थे पर वे कभी खुश नहीं थी।
Source: sanakhaan21/insta
सना को बॉलीवुड के कई फिल्म भी ऑफर हुए थे पर सना ने एक्टिंग को ही अलविदा कह दिया।
Source: sanakhaan21/insta
ये बहुत कम लोग जानते हैं कि सना डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं। इस बीमारी ने उनको अंदर से झकझोर के रख दिया था।
Source: sanakhaan21/insta
सना ने अपने सपने के बारे में बताया कि उन्हें कई बार डरावने सपने भी आते थे जैसे वे खुद को कब्र में जलते हुए देखती थीं।
Source: sanakhaan21/insta
सना खुद को इस डर से निकालने के लिए मोटिवेशनल इस्लामिक स्पीच सुनने लगीं।
Source: sanakhaan21/insta
सना ने जनाजे का किस्सा सुना जिसमें बताया गया कि पुरुषों की डेड बॉडी को 3 कपड़ों में लपेटा जाता है और महिलाओं को 5 कपड़ों में क्योंकि अल्लाह को पसंद नहीं महिला की डेड बॉडी लोग देखें।
Source: sanakhaan21/insta
बस इसी जनाजे के किस्से को सुनकर सना पहनने लगीं हिजाब। सना को हिजाब पहनना है पसंद और अब वे इसी रहन-सहन में ढल चुकी हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें