सना खान और हिजाब, जानें क्या है राज

Source: sanakhaan21/insta

Source: sanakhaan21/insta

सना का लाइफस्टाइल

अक्सर ग्लैमरस लुक्स में नजर आने वाली सना खान ने अचानक से अपना लाइफस्टाइल बदल लिया है जो लोगों को हैरान कर रहा है।

Source: sanakhaan21/insta

सना का खुलासा

सना ने खुद बताया कि उनके पास नेम और फेम दोनों ही थे पर वे कभी खुश नहीं थी।

Source: sanakhaan21/insta

एक्टिंग को कहा बाय-बाय

सना को बॉलीवुड के कई फिल्म भी ऑफर हुए थे पर सना ने एक्टिंग को ही अलविदा कह दिया।

Source: sanakhaan21/insta

सना को थी ये बीमारी

ये बहुत कम लोग जानते हैं कि सना डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं। इस बीमारी ने उनको अंदर से झकझोर के रख दिया था।

Source: sanakhaan21/insta

आते थे डरावने सपने

सना ने अपने सपने के बारे में बताया कि उन्हें कई बार डरावने सपने भी आते थे जैसे वे खुद को कब्र में जलते हुए देखती थीं।

Source: sanakhaan21/insta

मोटिवेशनल स्पीच

सना खुद को इस डर से निकालने के लिए मोटिवेशनल इस्लामिक स्पीच सुनने लगीं।

Source: sanakhaan21/insta

जनाजे का किस्सा

सना ने जनाजे का किस्सा सुना जिसमें बताया गया कि पुरुषों की डेड बॉडी को 3 कपड़ों में लपेटा जाता है और महिलाओं को 5 कपड़ों में क्योंकि अल्लाह को पसंद नहीं महिला की डेड बॉडी लोग देखें।

Source: sanakhaan21/insta

ऐसे हुआ सना का बदलाव

बस इसी जनाजे के किस्से को सुनकर सना पहनने लगीं हिजाब। सना को हिजाब पहनना है पसंद और अब वे इसी रहन-सहन में ढल चुकी हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

टीवी शो ‘अनुपमा’ से आउट हुए पारस कलनावत, अपने बयान से मचा दी खलबली