May 26, 2024
बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक के एक्टर्स के हमशक्ल मिल जाएंगे। फिर चाहे वो आलिया हों या फिर साउथ में सामंथा।
Source: Samyuktha Menon
ऐसे में आज हम आपको सामंथा के जैसी दिखने वाली एक्ट्रेस से मिलवा रहे हैं। वो कोई और नहीं बल्कि साउथ एक्ट्रेस संयुक्ता मेनन हैं।
Source: Samyuktha Menon
एक्ट्रेस संयुक्ता मेनन फिल्मों के साथ-साथ अक्सर अपने लुक्स की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। उन्हें फैंस सामंथा की हमशक्ल कहते हैं।
Source: Samyuktha Menon
संयुक्ता ने एक बार सामंथा के जैसी दिखने वाली बात पर रिएक्ट भी किया था। उन्होंने उनके संग तुलना पर एक इंटरव्यू में कहा था कि कुछ लोगों का मानना है कि वो सामंथा के जैसी दिखती हैं।
Source: Samyuktha Menon
संयुक्ता ने आगे कहा था कि अगर लोग ये कहते कि वो सामंथा के जैसी एक्टिंग करती हैं तो उन्हें ज्यादा खुशी मिलती।
Source: Samyuktha Menon
साउथ एक्ट्रेस संयुक्ता मेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर अपने लुक्स से अटेंशन बटोरती नजर आ ही जाती हैं।
Source: other
कई बार तो ऐसा होता है कि संयुक्ता की फोटोज को देखकर ये कह पाना मुश्किल हो जाता है कि वो खुद हैं या फिर सामंथा हैं।
Source: Samyuktha Menon
संयुक्ता को मुख्यतः मलयालम फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2015 में 'पॉपकोर्न' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'थिवंडी' और 'लिली' जैसी फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार वो धनुष के साथ फिल्म 'वाथी/SIR' में नजर आई थीं।
Source: Samyuktha Menon/insta
भीषण गर्मी के बीच वेकेशन पर मौनी रॉय, यहां कर रहीं मस्ती