Jun 15, 2024

'सुपर डीलक्स' के लिए सामंथा नहीं थीं मेकर्स की पहली पसंद

राहुल यादव

सामंथा रुथ प्रभु साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है।

Source: Samantha Ruth Prabhu/Insta

साउथ एक्ट्रेस ने अपने करियर में 'रंगस्थलम', 'मजिली', 'यशोदा', 'थेरी', 'शाकुंतलम' और 'कुशी' जैसी फिल्मों में अभिनय कर एक्टिंग का लोहा मनवाया।

Source: Samantha Ruth Prabhu/Insta

इसी में से सामंथा की एक फिल्म 'सुपर डीलक्स' रही, जिसे साल 2019 में रिलीज किया गया था। इसमें उनके साथ एक्टर विजय सेतुपति थे। इसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था।

Source: Samantha Ruth Prabhu/Insta

लेकिन, सामंथा के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि 'सुपर डीलक्स' के लिए एक्ट्रेस मेकर्स की पहली च्वॉइस नहीं थीं। उनसे पहले दो एक्ट्रेस को ये फिल्म ऑफर की गई थी।

Source: Samantha Ruth Prabhu/Insta

इसके बारे में सामंथा ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि डायरेक्टर Thiagarajan Kumararaja ने उनसे पहले दो एक्ट्रेस अप्रोच किया था और उन्होंने इसे ठुकरा दिया था।

Source: Samantha Ruth Prabhu/Insta

दोनों हसीनाओं के फिल्म को ठुकराने के बाद डायरेक्टर ने सामंथा को अप्रोच किया था। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि फिल्म के सीन्स को 5 टेक्स में पूरे कर लिए थे।

Source: Samantha Ruth Prabhu/Insta

आपको बता दें कि सामंथा की फिल्म 'सुपर डीलक्स' को क्रिटिक्स की ओर से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। इसकी स्टारकास्ट और एक्टर्स की एक्टिंग को खूब सराहा गया था।

Source: Samantha Ruth Prabhu/Insta

अगर सामंथा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार की अपकमिंग फिल्म में नजर आ सकती हैं। इसमें अल्लू अर्जुन भी हैं। अभी फिल्म को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट आना बाकी है।

Source: Samantha Ruth Prabhu/Insta

‘ये है मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस अदिति भाटिया ने खरीदा नया घर, किया गृह प्रवेश