Pathaan सहित इन 6 फिल्मों में सलमान खान के कैमियो ने जीता लोगों का दिल 

Jan 27, 2023

Priya Sinha

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में सलमान खान का जबरदस्त कैमियो देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Source: sabbanali844/insta

चलिए जानते हैं उन 6 फिल्मों के बारे में जिसमें कैमियो कर सलमान खान ने लोगों से खूब वाहवाही लूटी और फिल्म हिट होने का क्रेडिट भी लोगों ने सलमान को दे दिया।

Source: harsimransmaghveer/insta

शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में सलमान खान एक गाने में नजर आए थे जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने पहले ही दिन 5.53 करोड़ रुपए कमाए थे।

Source: bollywood_zindagi18/insta

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में भी सलमान का कैमियो जबरदस्त था और इस फिल्म ने पहले दिन 10.72 करोड़ रुपए कमाए थे।

Source: singham5215/insta

शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में सलमान नजर आए थे और इस फिल्म ने पहले ही दिन 19.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Source: e24official/insta

अक्षय कुमार की फिल्म ‘तीस मार खान’ में सलमान खान नजर आए थे और उन्हें देखने के लिए लोग भारी संख्या में पहुंच गए थे।

Source: katrinakprincess/insta

रणबीर कपूर की पहली फिल्म ‘सांवरिया’ में भी सलमान का कैमियो था। इस फिल्म में रणबीर की एक्टिंग के साथ-साथ लोगों ने सलमान का भी छोटा सा रोल बहुत पसंद किया था।

Source: crossettlibrarybennington/insta

वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 में सलमान का छोटा सा रोल भले था पर लोगों ने खूब पसंद किया था और पहले ही दिन इस फिल्म ने 16.10 करोड़ रुपए कमा लिए थे।

Source: 9xjalwa/insta