सलमान खान के बहनोई आयुष को 12 हजार रुपये मिली थी पहली सैलरी

Source: @aaysharma/ Insta

दो फिल्मों में आए नज़र

आयुष शर्मा दो फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में एक्टर देखे गए हैं।

Source: @aaysharma/ Insta

Source: @aaysharma/ Insta

सलमान के साथ आए नज़र 

इस फिल्म में आयुष सलमान खान के साथ नज़र आए थे।

डेब्यू फिल्म

फिल्म लवयात्री से आयुष शर्मा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 

Source: @aaysharma/ Insta

बनना चाहते थे टीवी एक्टर

मुंबई आने के बाद आयुष एक टीवी स्टार बनना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने मॉडलिंग की और विज्ञापन में काम किया।

Source: @aaysharma/ Insta

12000 रुपये थी पहली कमाई 

आयुष को एक विज्ञापन के लिए 12000 रुपये मिले थे। ये उनकी जिंदगी की पहली कमाई थी।

Source: @aaysharma/ Insta

सलमान खान की बहन से रचाई शादी

आयुष शर्मा ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान से शादी रचाई है।

Source: @aaysharma/ Insta

राजनीतिक परिवार से रखते हैं ताल्लुक 

आयुष शर्मा हिमाचल के राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

Source: @aaysharma/ Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें