Mar 27, 2025

बेहद खास है सलमान खान की ये घड़ी, राम जन्मभूमि के साथ डायल में बने हैं हनुमान

Gunjan Sharma

'सिकंदर' की रिलीज से पहले सलमान खान खास तरह की घड़ी पहने नजर आए। जिसमें राम मंदिर की खूबसूरत झलक नजर आ रही है।

Source: BeingSalmanKhan/Insta

उनकी घड़ी के डायल में राम जन्मभूमि बनी है। साथ उनकी घड़ी में भगवान राम और हनुमान भी बने हुए हैं।

Source: BeingSalmanKhan/Insta

उनकी घड़ी की बेल्ट भी भगवा रंग की है और ये देख फैंस काफी खुश हैं। इस घड़ी की कीमत 35 से 60 लाख बताई जा रही है।

Source: BeingSalmanKhan/Insta

इस वक्त सलमान अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं।

Source: BeingSalmanKhan/Insta

इसमें भाईजान फुल एक्शन में नजर आने वाले हैं।

Source: BeingSalmanKhan/Insta

इससे पहले सलमान 'टाइगर 3' में नजर आए थे।

Source: BeingSalmanKhan/Insta

उनकी फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।

Source: BeingSalmanKhan/Insta

सलमान के फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

Source: BeingSalmanKhan/Insta

ओटीटी पर हिट रहीं 2025 के ये 5 फ्लॉप फिल्में, देखिए लिस्ट