Feb 02, 2024

कोई रिवॉल्वर तो कोई पिस्टल, ये 6 बॉलीवुड एक्टर्स रखते हैं हथियार

Suneet Kumar Singh

कई बॉलीवुड एक्टर्स ऐसे हैं जिनके पास आर्म लाइसेंस है। इन एक्टर्स के पास अपने असलहे भी हैं।

Source: IMDb

बंदूक रखने वाले एक्टर्स में से किसी के पास रिवॉल्वर तो किसी के पास पिस्टल है।

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन के पास बंदूक का लाइसेंस है। अमिताभ ने 26/11 के मुंबई हमले के बाद एक ब्लॉग में बताया था कि उनके पास .32 बोर की रिवॉल्वर है।

सलमान खान

सलमान खान को साल 2022 में आर्म लाइसेंस मिला था। लाइसेंस लेने केबाद सलमान ने अपने लिए असलहा खरीदा था। सलमान और उनके पिता को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं।

सनी देओल

सनी देओल ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास एक रिवॉल्वर है। फिल्म सिंह साब द ग्रेट में सनी ने अपनी निजी पिस्टल यूज की थी।

पूनम ढिल्लों

पूनम ढिल्लों के पास भी आर्म लाइसेंस है। पूनम ने बताया था कि वह अपनी बंदूक कैरी नहीं करती हैं। उसे घर पर ही रखती हैं।

रवि किशन

अभिनेता रवि किशन के पास भी गन लाइसेंस है। उनके पास एक राइफल और एक रिवॉल्वर है।

सोहा अली खान

सोहा अली खान का भी गन लाइसेंस बना था। हालांकि फिर कुछ विवादों के कारण उनका लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया।

इंडियन नहीं, बल्कि इस चाइनीज फूड की दीवानी हैं कृति सेनन!