Mar 31, 2025

सलमान खान से शाहरुख खान तक, इन सितारों की बेहद खास होती है ईद

Archana Keshri

ईद का त्योहार पूरे देश में जोश और उमंग के साथ मनाया जाता है। बॉलीवुड के कई सितारे इसे अपने अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं। कुछ सितारे इसे पारिवारिक सादगी के साथ मनाते हैं, तो कुछ के लिए यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्में रिलीज़ करने का सुनहरा मौका होता है। आइए जानते हैं कि किन सितारों के लिए ईद कितनी खास होती है।

Source: express-photo

शबाना आजमी

मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी के घर ईद को पारिवारिक तरीके से मनाने की परंपरा रही है। उनके घर में खास लंच का आयोजन होता है, जिसमें पारंपरिक पकवान जैसे दही वड़ा और शीर खुरमा बनाए जाते हैं। वे मानती हैं कि ईद एक ऐसा त्योहार है, जो परिवार और दोस्तों को करीब लाने का मौका देता है। उनके पति जावेद अख्तर भी इस त्योहार को बड़े जोश के साथ मनाते हैं।

Source: @azmishabana18/instagram

शाहरुख खान

शाहरुख खान आमतौर पर दिवाली या क्रिसमस पर फिल्में रिलीज करते हैं, लेकिन उनकी सुपरहिट फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ईद के मौके पर ही आई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म ने 470 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। शाहरुख खान ईद पर अपने घर मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए फैंस से मिलने जरूर आते हैं और उन्हें प्यार और दुआएं देते हैं।

Source: @iamsrk/instagram

अजय देवगन

अजय देवगन की फिल्में अक्सर दिवाली पर रिलीज होती हैं, लेकिन साल 2024 में उनकी 'सिंघम अगेन' ईद के मौके पर आई थी। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे बड़े स्टार्स भी थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की, लेकिन उम्मीद से थोड़ी कम चली। हालांकि, अजय देवगन त्योहारों के मौके पर फिल्म रिलीज करने की रणनीति को पसंद करते हैं।

Source: @ajaydevgn/instagram

महेश भट्ट

फिल्ममेकर महेश भट्ट ईद का त्योहार बहुत ही खास अंदाज में मनाते हैं। बताया जाता है कि जैसे ही ईद का चांद दिखता है, वे अपनी फिल्म 'जख्म' का गाना 'आज चांद निकला' बजाकर जश्न मनाते हैं। वे खासतौर पर ईद के व्यंजनों के शौकीन हैं और उनके पड़ोसी उनके लिए खासतौर पर सब्जी बिरयानी बनाते हैं।

Source: @maheshfilm/instagram

सलमान खान

सलमान खान और ईद का खास कनेक्शन है। भाईजान की फिल्में ज्यादातर इसी मौके पर रिलीज होती हैं और जबरदस्त कमाई करती हैं। इस साल भी वह 'सिकंदर' लेकर आए हैं, जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अलावा, उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में ईद की रौनक देखते ही बनती है। तरह-तरह के पकवान बनते हैं, परिवार और दोस्तों की महफिल सजती है और फैंस को ईदी देने के लिए सलमान घर की बालकनी में आकर उनका अभिवादन करते हैं।

Source: @beingsalmankhan/instagram

जरीना वहाब

हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा जरीना वहाब ईद को सादगी से मनाती हैं। चूंकि उनकी शादी हिंदू परिवार में हुई है, तो उनके घर पर ईद का खास आयोजन नहीं होता, इसलिए वे अपनी बहन के घर जाकर इस त्योहार का आनंद लेती हैं। उनके लिए ईद का मतलब है – परिवार के साथ वक्त बिताना और खास पकवानों का मजा लेना।

Source: @iamzarinawahab/instagram

तलत अजीज

गजल गायक तलत अजीज ईद के दिन खासतौर पर ईद की नमाज अदा करने के बाद अपनी पत्नी के हाथ का बना शीर खुरमा खाते हैं। पहले वे दिवंगत संगीतकार खय्याम साहब और सुल्तान खान से मिलने जाते थे, लेकिन अब ऑनलाइन बधाइयां देकर अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताते हैं।

Source: @talatazizofficial/instagram

करण कुंद्रा ने बताया कैसी थी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के माता-पिता संग उनकी पहली मुलाकात