Jan 12, 2024
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की हैं।
Source: @anushkasharma/insta
अनुष्का ने बॉलीवुड में कई दोस्त बनाए हैं तो उन्हें ना चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है। कई ऐसे फिल्मी सेलेब्स हैं जो अनुष्का को बिल्कुल पसंद नहीं करते।
Source: instagram
कॉफी विद करण में दोनों साथ आई थीं। लेकिन उस एपिसोड के बाद से ही दोनों के रिश्तों में कड़वाहट अब तक जारी है।
Source: @deepikapadukone/insta
कंगना के दुश्मनों की लिस्ट में अनुष्का का नाम भी शामिल है। अनुष्का कई बार खुले मंचों से कंगना के विरोध में बोल चुकी हैं।
Source: @kanganaranaut/insta
करीना कपूर भी अनुष्का शर्मा को पसंद नहीं करती हैं। दोनों के कैटफाइट की खबरें बॉलीवुड में आम हैं।
Source: @realkareenakapoor/insta
अनुष्का को नापसंद करने वालों में सलमान का नाम भी शामिल है। दरअसल फिल्म सुल्तान के बाद अनुष्का ने कह दिया था कि सलमान के साथ काम करना बहुत मुश्किल है।
Source: @Salmankhanfc/fb
पहले सोनम को रब ने बना दी जोड़ी ऑफर हुई थी। लेकिन अनुष्का ने उनसे ये रोल छीन लिया। तब से दोनों के बीच कड़वाहट बरकरार है।
Source: @Sonamkapoor/fb
तमन्ना का नाम विराट कोहली संग जुड़ चुका है। तब से दोनों अभिनेत्रियों के बीच मनमुटाव जारी है।
Source: @Tamannah/fb
इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने निभाए थे 12 अलग-अलग किरदार