Apr 05, 2023Priya Sinha

Source: herapherifanclub/insta

इन 7 बॉलीवुड फिल्मोंज के बने कई सीक्वल, सलमान से आमिर तक ने किया काम

Source: akshayfanlove/insta

फिल्म ‘हाउसफुल’ के चार पार्ट अब तक बन चुके हैं।

हाउसफुल

Source: dhoomfanclub/insta

फिल्म ‘धूम’ के तीन पार्ट बन चुके हैं।

धूम

Source: dabangsalmankhan/insta

सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’के तीन पार्ट बन चुके हैं।

दबंग

Source: jaadukoimilgaya/insta

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’पहला पार्ट था और इसके बाद दो पार्ट और बनें – ‘कृष और कृष 3’

कोई मिल गया

Source: rohit.shetty/insta

रोहित शेट्टी की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल’ के अब तक चार पार्ट बन चुके हैं और जल्द ही 5वें पार्ट की शूटिंग शुरू होगी।

गोलमाल

Source: singham_theajay/insta

फिल्म ‘सिंघम’ के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं और तीसरा पार्ट भी जल्दी आएगा।

सिंघम

Source: herapheriseries3/insta

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की सुपरहिट फिल्म ‘हेरा फेरी’ के अब तक दो पार्ट बन चुके हैं और तीसरा पार्ट भी जल्दी रिलीज होने वाला है।

हेरा फेरी