Jun 12, 2023Priya Sinha

Source: fahmaankhan/insta

Bigg Boss OTT 2 के ऑफर को इन 6 सेलेब्स ने कहा ‘नो’

Source: surajpancholifc/insta

सुरज पंचोली को बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए अप्रोच किया गया था पर उन्होंने इसे करने से मना कर दिया।

Source: adhyayansuman/insta

अध्ययन सुमन भी बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा होने से मना कर चुके हैं।

Source: adityanarayanoffiial/insta

आदित्य नारायण ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर साफ कहा कि वे बिग बॉस ओटीटी 2 में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

Source: fahmaankhan/insta

फहमान खान ने भी बिग बॉस ओटीटी 2 को करने से मना कर दिया है।

Source: rajeevsen9/insta

राजीव सेन ने खुद एक वीडियो को शेयर कर इस बात को कंफर्म कर दिया है कि वे बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा नहीं होंगे।

Source: poojaagor/insta

टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर को भी बिग बॉस ओटीटी 2 ऑफर हुआ था पर उन्होंने इसे करने से मना कर दिया।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

नुसरत भरूचा सहित बॉलीवुड के इन 6 स्टार्स का फिल्मों के सीक्वल से कटा पत्ता