Jan 23, 2024
बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान एक फिल्म के लिए करीब 120 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उनकी पहली सैलरी सिर्फ 50 रुपये थी। अभिनेता ने पंकज उदास के म्यूजिक शो में एक हेल्पर के तौर पर काम किया था।
Source: @Shahrukh Khan/FB
सलमान खान की पहली फिल्म 1988 में आई 'बीवी हो तो ऐसी' थी जिसके लिए उन्हें सिर्फ 11 हजार रुपये मिले थे।
Source: @Slaman Khan/FB
बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान एक फिल्म के लिए करीब 120 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उनकी पहली सैलरी सिर्फ 50 रुपये थी। अभिनेता ने पंकज उदास के म्यूजिक शो में एक हेल्पर के तौर पर काम किया था।
Source: @Shahrukh Khan/FB
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आमिर खान एक फिल्म के लिए 100-150 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। पहली फिल्म के लिए अभिनेता को करीब 11000 रुपये फीस मिली थी।
Source: @amirkhanactor_/Insta
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन एक फिल्म के लिए करीब 125 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। फिल्मों में आने से पहले अभिनेता एनिमेशन का काम करते थे। 6 महीने के इंटर्नशिप में उन्हें सिर्फ 3500 रुपये मिले थे।
Source: @alluarjunonline/Insta
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो थलापति विजय ने लियो के लिए 200 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। पहली फिल्म के लिए उन्हें सिर्फ 500 रुपये फीस मिली थी।
Source: @actorvijay/Insta
अक्षय कुमार की भी फीस 100 करोड़ से ज्यादे है। फिल्मों में आने से पहले अभिनेता होटल में शेफ थे जहां उनकी पहली सैलरी 1500 रुपये आई थी। वहीं पहली फिल्म 'सौगंध' के लिए अभिनेता को 50 हजार रुपये मिले थे।
Source: @Akshay Kumar/FB
करीब 150 करोड़ रुपये चार्ज करने वाले साउथ सुपरस्टार कमल हासन को डेब्यू फिल्म के लिए केवल 500 रुपये फीस के तौर पर मिले थे।
Source: @ikamalhaasan/Insta
राम भक्ति में दीवानी हुईं शिल्पा शेट्टी, भगवा साड़ी पहन फहराया जय श्रीराम का झंडा