Jul 15, 2023Priya Sinha
सलमान खान ने एक शो में खुलासा किया था कि वे अभी तक वर्जिन हैं और उन्होंने खुद को शादी तक के लिए बचा कर रखा है।
Source: beingsalmankhan/insta
ऋतिक रोशन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बचपन में हकलाने की दिक्कत थी, जिसके कारण स्कूल में उन्हें काफी बुली किया गया था।
Source: hrithikroshan/insta
रणबीर कपूर ने हिम्मत जुटाकर सरेआम इस बात को रिवील किया था कि उन्होंने दीपिका को प्यार में चीट किया था।
Source: ranbir_kapoooor/insta
आलिया भट्ट को अंधेरे से बहुत डर लगता है और इस कारण वे धीमी लाइट और पर्दे खोलकर सोती हैं।
Source: aliaabhatt/insta
कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अंग्रेजी बोलने में दिक्कत थी लेकिन उन्होंने काफी मेहनत करके इंग्लिश सीखी।
Source: kanganaranaut/insta
सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें सेलुलाइट (जांघों में परेशानी) की दिक्कत है, जिस कारण वे फिल्मों में बिकिनी पहनने से बचती हैं।
Source: sonamkapoor/insta