गुस्से में आकर सलमान खान इन 6 बॉलीवुड सेलेब्स को मार चुके हैं ‘थप्पड़’ 

Nov 30, 2022

Priya Sinha

क्यों आता है गुस्सा

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान कभी भी चीज़ों को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और इसी कारण उन्हें गुस्सा भी खूब आता है।

Source: beingsalmankhan/insta

सितारों को जड़ा थप्पड़

आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसे कुछ बॉलीवुड सितारे हैं जिन्हें सलमान खान ने गुस्से में थप्पड़ तक मारा है। यहां जानें उनकी लिस्ट –

Source: beingsalmankhan/insta

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय और सलमान खान की लव स्टोरी भला कौन नहीं जानता है। ऐश्वर्या के लिए बेहद पजेसिव हो गए थे सलमान और एक बार गुस्से में आकर उन्होंने ऐश्वर्या को थप्पड़ भी जड़ दिया था।

Source: aishwaryaraibachchan/insta

कटरीना कैफ

सलमान खान का प्यार और केयर कटरीना कैफ के लिए भी साफ झलकता था। एक बार गुस्सें में आकर सलमान ने कटरीना को भी थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि, आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं।

Source: katrinakaif/insta

रणबीर कपूर

सलमान खान और रणबीर कपूर में एक बार बहुत अनबन हुआ था और ऐसे में सलमान ने अपना आपा खो दिया और रणबीर कपूर को मुक्का मार दिया।

Source: ranbir_kapoooor/insta

शाहरूख खान

सलमान खान गुस्से में आकर बॉलीवुड के बादशाद शाहरुख खान को भी थप्पड़ मार चुके हैं। वहीं, कुछ साल पहले सलमान ने अपनी गलती की माफी मांगी और दोस्ती का हाथ भी बढ़ाया।

Source: iamsrk/insta

अनुराग कश्यप

एक बार अनुराग कश्यप ने सलमान खान से अपने सीने के बाल हटाने के लिए कहा था जिसके बाद सलमान नारज हो गए।

Source: anuragkashyap10/insta

सतीश कौशिक

सलमान खान और सतीश कौशिक के बीच एक बार अनबन हो गई थी जिसमें सलमान ने अपना आपा खो दिया और सतीश कौशिक को थप्पड़ मार दिया।

Source: satishkaushik2178/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

अमिताभ बच्चन ने खोला घर का राज, कैसे रखते हैं पत्नी जया को खुश