Apr 20, 2023Vivek Yadav

Source:@skfilmsofficial/Insta

KKBKKJ के लिए Salman Khan को मिले 125 करोड़, जानिए बाकी स्टारकास्ट की फीस

Source:@skfilmsofficial/Insta

फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म के लिए सलमान खान ने 125 करोड़ रुपये लिए हैं। बाकी स्टार कास्ट भी मोटी रकम ले रहे हैं।

Source:@ultimate_star_ajith/Insta

सलमान खान की फिल्म 'किसी की भाई किसी की जान' साल 2014 में आई साउथ स्टार अजीत की तमिल फिल्म 'वीरम' की रीमेक है।

तमिल फिल्म की रीमेक है

Source:@hegdepooja/Insta

पूजा हेगड़े ने किसी का भाई किसी की जान के लिए 6 करोड़ रुपये फीस ली है।

पूजा हेगड़े

Source:@venkateshdaggubati/Insta

साउथ स्टार दग्गुबाती वेंकटेश फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने भी 6 करोड़ चार्ज किए हैं।

दग्गुबती वेंकटेश

Source:@jassie.gill/Insta

जस्सी गिल को करीब 70 लाख रुपये मिले हैं।

जस्सी गिल

Source:@raghavjuyal/Insta

डांसर राघव जुयाल ने किसी का भाई किसी की जान के लिए 70 लाख रुपये फीस ली है।

राघव जुयाल

Source:@shehnaazgill/Insta

शहनाज गिल की ये डेब्यू फिल्म है। एक्ट्रेस को 50 लाख रुपये मिले हैं।

शहनाज गिल

Source:@skfilmsofficial/Insta

किसी का भाई किसी की जान के मेन फेस सलमान खान हैं। ऐसे में उन्हें काफी मोटी रकम मिल रही है। सलमान खान को 125 करोड़ रुपये मिले हैं।

सलमान खान