Mar 29, 2025
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'सिकंदर' कल यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Source: @beingsalmankhan/Insta
ऐसे में फैंस को पहली बार किसी मूवी में इन दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
Source: @beingsalmankhan/Insta
अब हाल ही में अपनी फिल्म 'सिकंदर' को प्रमोट करते हुए सलमान खान ने अपनी को-स्टार को लेकर बात भी की है।
Source: @beingsalmankhan/Insta
जूम को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया है कि उन्होंने रश्मिका को पहली बार इंस्टाग्राम रील में देखा था।
Source: @rashmika_mandanna/Insta
सलमान ने बताया कि एक दिन वह इंस्टाग्राम पर रील स्क्रॉल कर रहे थे, तब उन्हें रश्मिका मंदाना की रील नजर आई।
Source: @beingsalmankhan/Insta
इसके बाद उन्होंने अपने आयुष शर्मा से कहा कि ये लड़की कौन है बहुत फेमस हो रही है, तुम इसे अपनी फिल्म 'अंतिम' के बात कर लो।
Source: @beingsalmankhan/Insta
आयुष ने पूछा कि आप इसे जानते भी हैं कि ये कौन है। ये सुनने के बाद सलमान ने कहा नहीं। तब आयुष ने एक्टर से कहा कि ये वो काम कर रही है, जो आपने इंडस्ट्री में 40 साल में किया है।
Source: @rashmika_mandanna/Insta
वह आपसे ही सीखकर आगे बढ़ रही है। इसके बाद सलमान को पता चला कि रश्मिका कितनी बड़ी स्टार है।
Source: @rashmika_mandanna/Insta
कौन हैं स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा? जिन्होंने मां पर की अश्लील कॉमेडी