1000 करोड़ रुपये में ‘BIGG BOSS 16’ के लिए फाइनल हुए सलमान खान!

Source: beingsalmankhan/insta

Sep 20, 2022

Priya Sinha

Source: beingsalmankhan/insta

बिग बॉस 16

इन दिनों लोगों का हॉट टॉपिक बना हुआ है बिग बॉस 16। 1 अक्टूबर, 2022 को कलर्स टीवी पर इस शो का प्रीमियर होगा।

Source: beingsalmankhan/insta

सलमान का बिग बॉस कनेक्शन

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान बिग बॉस के सीजन 4 से इस रिएलिटी शो को होस्ट करते आ रहे हैं।

Source: beingsalmankhan/insta

सलमान की फीस पर बवाल

हर साल की तरह इस बार भी सलमान की फीस पर बवाल सा मच गया है और कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं।

Source: beingsalmankhan/insta

1000 करोड़ रुपए

खबरों के अनुसार सलमान बिग बॉस के नए सीजन 16 के लिए फीस के तौर पर पूरे 1000 करोड़ रुपए की मोटी रकम ले रहे हैं।

Source: beingsalmankhan/insta

पिछले सीजन से कम फीस

वहीं, खबरें ये भी सामने आ रही है कि सलमान को नए सीजन के लिए 1000 करोड़ रुपए नहीं मिल रहे हैं, बल्कि उन्हें पिछले सीजन से भी कम अमाउंट इस बार चार्ज किया जा रहा है।

Source: beingsalmankhan/insta

सलमान की आदत

ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ फैंस को भी सलमान को हर विकेंड पर देखने की और डांट खाने की आदत लग चुकी है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

आमिर खान को लेकर उनके भाई फैजल खान ने किए ये बड़े खुलासे