May 11, 2024
सलमान खान के घर हाल ही में फायरिंग हुई, जिसमें एक्टर को और उनके घर में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इसकी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली थी।
Source: Salman khan/Insta
इस घटना के बाद सलमान की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है। उनके फैंस उनकी फिक्र कर रहे हैं। ऐसे में अब करीब एक महीने बाद एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड ने इस पर रिएक्ट किया है।
Source: Somy Ali/Insta
सोमी अली ने हाल ही में HT से बात की और इस दौरान कहा कि जो सलमान के साथ हो रहा है, उसे वो कभी नहीं चाहेंगी कि वो उनके किसी दुश्मन के साथ भी हो।
Source: Somy Ali/Insta
सोमी का कहना है कि सलमान जिस चीज से गुजर रहे हैं वो कोई डिजर्व नहीं करता है। उनकी दुआएं उनके साथ हैं।
Source: Somy Ali/Insta
एक्स गर्लफ्रेंड ने कहा कि वो नहीं चाहती हैं कि सलमान या उनके परिवार के लोग किसी तरह की तकलीफ का सामना करें। परिवार के लिए उन्होंने गुड लक विश किया।
Source: Somy Ali/Insta
सोमी ने कहा कि हर कोई परफेक्ट नहीं होता है। गलती किसी से भी हो सकती है। लेकिन, किसी को मारने की कोशिश करके और गोलियां चलाकर अपनी हदें पार की जा रही हैं।
Source: Somy Ali/Insta
अंत में सोमी अली ने कहा कि 1998 में सलमान काफी छोटे थे। ऐसे में उन्होंने बिश्वोई गैंग से रिक्वेस्ट की कि वो इसे भूल जाएं और आगे बढ़ें। उन्होंने एक्टर के बदले बिश्नोई गैंग से माफी भी मांगी।
Source: Somy Ali/Insta
बहरहाल, सोमी अली पाकिस्तान-अमेरिकन बेस्ड एक्ट्रेस हैं। वो सलमान संग 7 सालों तक रिलेशनशिप में थीं। लेकिन, बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था। रिश्ता टूटने के बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों से दूरी बना ली थी।
Source: Somy Ali/Insta
अध्ययन सुमन को बिगड़ैल समझती थी ये एक्ट्रेस, वॉइस नोट भेजकर कह दी थी बड़ी बात