Apr 07, 2023Priya Sinha
Source: beingsalmankhan/insta
Source: beingsalmankhan/insta
बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान और एक्ट्रेस संगीता बिजलानी एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। सलमान ने खुद करण के शो में इस बात का खुलासा किया था कि उनकी और संगीता की सगाई हो गई थी औक शादी के कार्ड भी छप गए थे लेकिन आखिरी समय पर शादी टूट गई।
सलमान खान
Source: bachchan/insta
एक्टर अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर बहुत अच्छे दोस्त थे और एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। साल 2002 में दोनों ने सगाई की थी लेकिन साल 2003 में इनकी सगाई टूट गई।
अभिषेक बच्चन
Source: akshaykumar/insta
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार और रवीना टंडन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अक्षय ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने रवीना से सगाई की थी।
अक्षय कुमार
Source: rashmikamandanna/insta
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने रक्षित शेट्टी संग साल 2017 में सगाई की थी। लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और ये सगाई टूट गई।
रश्मिका मंदाना
Source: vivekoberoi/insta
एक्टर विवेक ओबेरॉय ने गुरप्रीत गिल से सगाई की थी। लेकिन बाद में इन दोनों के बीच दूरियां आ गई और सगाई टूट गई।
विवेक ओबेरॉय
Source: rakhisawant2511/insta
बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत ने इलेश परुजनवाला संग सगाई की थी। लेकिन बाद में ये दोनों अलग हो गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इलेश परुजनवाला टीवी शो ‘राखी का स्वयंवर’ के विनर रहे थे।
राखी सावंत
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें