Dec 18, 2023 Vivek Yadav
Source: Amitabh Bachchan/FB
सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक रियलिटी शो होस्ट करते हैं। एक रियलिटी शो के लिए ये स्टार्स करोड़ों में चार्ज करते हैं।
Source: Kangana Ranaut/FB
बिब बॉस 17 के लिए अभिनेता प्रति सप्ताह करीब 12 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।
Source: Salman Khan/FB
कौन बनेगा करोड़पति- 7.5 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड।
Source: Amitabh Bachchan/FB
सत्यमेव जयते- करीब 3 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड चार्ज किया था।
Source: Satyamev Jayate/FB
कॉफी विद करण- करीब 2 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड
Source: Social Media
लॉक अप- इस रियलिटी शो को होस्ट करने के लिए एक्ट्रेस ने करीब 1 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।
Source: Kangana Ranaut/FB
खतरों के खिलाड़ी- रोहति शेट्ट एक एपिसोड के लिए करीब 50 लाख रुपये फीस के तौर पर चार्ज करते हैं।
Source: Rohit Shetty/FB
डांस प्लस- इस शो को होस्ट करने के लिए राघव जुयाल 3-4 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस लेते हैं।
Source: Raghav Juyal/FB
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें