Feb 01, 2024

पति से जुड़ी एक शर्त और बर्बाद हो गया इस एक्ट्रेस का करियर

Suneet Kumar Singh

भाग्यश्री

कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी थीं जिन्होंने अपने अच्छे खासे करियर को शादी कर खत्म कर लिया। इन्हीं एक्ट्रेसेज में एक नाम है भाग्यश्री का।

Source: Bhagyashree fb

सुपरहिट डेब्यू

भाग्यश्री ने 1989 में सलमान खान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म सुपरहिट रही थी। इस फिल्म ने रातोंरात 16 साल की भाग्यश्री को सुपरस्टार बना दिया।

शादी से पहले प्रेग्नेंट

हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद ही ये खबर आई कि भाग्यश्री प्रेग्नेंट हैं। बालिग होने से पहले ही भाग्यश्री की प्रेग्नेंसी की खबर ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया।

शादी और ब्रेक

प्रेग्नेंसी की खबर मीडिया में आई तो भाग्यश्री ने अपने बॉयफ्रेंड हिमालय दसानी से शादी रचा ली और फिल्मों से ब्रेक ले लिया।

पति से जुड़ी शर्त

मां बनने के बाद जब भाग्यश्री दोबारा काम पर लौटीं तो उन्होंने निर्माताओं के सामने शर्त रख दी कि वो उसी फिल्म में काम करेंगी जिसमें उनके पति हिमालय को रखा जाएगा।

करियर बर्बाद

भाग्यश्री की ये शर्त कुछएक प्रोड्यूसर्स ने तो मानी लेकिन ज्यादातर ने इसे नहीं स्वीकारा। नतीजा ये हुआ कि भाग्यश्री को फिल्में मिलना बंद हो गईं। उनका करियर बुलंदियों पर पहुंचने ,से पहले ही खत्म हो गया।

पति के लिए कुर्बानी

सलमान खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वालीं भाग्यश्री ने इस तरह से पति के लिए अपना करियर कुर्बान कर दिया।

वापसी

हालांकि शादी और फ्लॉप करियर के करीब 15 साल बाद भाग्यश्री ने दोबारा से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की।

16 सालों में इतने बदल गए ‘भूतनाथ’ के ‘बंकू भैया’