Dec 22, 2023 Archana Keshri
(Still From Film)
हाल ही में प्रभास की फिल्म 'सालार' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही वह चर्चा में बने हुए हैं। प्रभास अपने इंटरव्यू में बता चुके है कि किस एक्टर को देखकर उन्होंने एक्टर बनने के बारे में सोचा था और उन्हें कई लोग सपोर्ट भी करते हैं, जिनका वो काफी सम्मान करते हैं।
एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' ने प्रभास को दुनिया भर में पहचान दिलाई। ऐसे में प्रभास उनका बहुत सम्मान करते हैं।
सुपरस्टार चिरंजीवी ने मुश्किल घड़ी में प्रभास को खूब सपोर्ट किया था। ऐसे में प्रभास उनकी काफी रिस्पेक्ट करते हैं।
प्रभास साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन का भी बहुत सम्मान करते हैं। वहीं, नागार्जुन प्रभास को वॉरियर कहते हैं।
'कल्कि 2898 AD' में प्रभास और अमिताभ बच्चन साथ में काम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने अपनी एक पोस्ट में बताया था कि प्रभास उन्हें अपने घर ले गए थे और उनका बहुत सम्मान भी किया था।
प्रभास की अल्लू अर्जुन के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है। अल्लू अर्जुन ने कई बार मुश्किल वक्त में प्रभास का साथ भी दिया है, जिसकी वजह से वह उनका काफी सम्मान करते हैं।
प्रभास खुद को शाहरुख खान का फैन बताते हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह शाहरुख खान को देखकर ही एक्टर बने हैं।
प्रभास खुद को सलमान खान का फैन भी बताते हैं। उनका कहना है कि उन्हें सलमान खान से प्रेरणा मिलती है।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें