सैयारा एक्ट्रेस अनीत पड्डा की 10 खूबसूरत तस्वीरें, एक्टिंग के अलावा इस चीज में भी हैं माहिर

Jul 21, 2025, 11:30 AM
Photo Credit : ( @Aneet Padda/Insta )

इस वक्स फिल्म 'सैयारा' की हर हो चर्चा है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने करीब करोड़ रुपये की मोटी कमाई की है।

Photo Credit : ( @Aneet Padda/Insta )

इस फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री की खूब चर्चा हो रही है। दोनों की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

Photo Credit : ( @Aneet Padda/Insta )

सैयारा से अङान पांडे ने फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया है। अहान पांडे चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे और अलाना पांडे के छोटे भाई हैं। वहीं, अनन्या पांडे के कजिन भाई हैं।

Photo Credit : ( @Aneet Padda/Insta )

अनीत पड्डा की बात करें तो वो पंजाब के अमृतसर की रहने वाली हैं जिन्होंने सिर्फ 22 वर्ष की उम्र में ये मुकाम हासिल की है।

Photo Credit : ( @Aneet Padda/Insta )

अनीत पड्डा कई एड्स में काम कर चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेस से पढ़ाई की है।

Photo Credit : ( @Aneet Padda/Insta )

अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सलाम वेंकी' है जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म काजोल थीं। हालांकि, अनीत का काफी छोटा किरदार था।

Photo Credit : ( @Aneet Padda/Insta )

इसके बाद एक्ट्रेस प्राइम वीडियो के वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में नजर आईं।

Photo Credit : ( @Aneet Padda/Insta )

बतौर लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा की सैयारा पहली फिल्म है जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।

Photo Credit : ( @Aneet Padda/Insta )

बेहतरीन अदाकारा के साथ ही अनीत पड्डा की खूबसूरती भी कमाल की है।

Photo Credit : ( @Aneet Padda/Insta )

एक्टिंग के अलावा अनीत पड्डा अपनी आवाज का भी जादू बिखेर चुकी हैं। वो एक अच्छी सिंगर भी हैं।

Photo Credit : ( @Aneet Padda/Insta )

उन्होंने 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' के एक गाने को अपनी आवाज दी थी।

Photo Credit : ( @Aneet Padda/Insta )