Jul 27, 2025

'मुझे शर्म आ रही है', 'सैयारा' फेम अनीत पड्डा का एयरपोर्ट वीडियो वायरल

राहुल यादव

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इससे अहान पांडेय और अनीत पड्डा ने बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया है।

फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री हिट रही। वहीं, 9 दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और अब ये 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।

'सैयारा' के जरिए एक्ट्रेस ने अपनी पहली ही फिल्म से फैंस का दिल जीत लिया है। उनकी एक झलक पाने का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं।

ऐसे में अब अनीत पड्डा को पैपराजी ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। इस दौरान का उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

अनीत ने पैपराजी को पोज भी दिए और इस दौरान उन्हें जब पैप्स ने कैप निकालकर पोज देने के लिए कहा तो उनका कहा कि उनको शरम आ रही है।

उनका ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और ये वायरल हो रहा है। इस दौरान उन्हें ब्लू शर्ट और व्हाइट पैंट में देखा गया था।

इसके साथ ही अनीत पड्डा ने कैप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। उनकी क्यूटनेस ने खूबसूरती में चार चांद लगा दिए थे।

अनीत पड्डा और अहान पांडेय की 'सैयारा' इस साल की हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन चुकी है। ये 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है।

जब अमिताभ बच्चन ने राधिका मदान की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस को भेजा हाथ से लिखा लेटर