Aug 16, 2023Vivek Yadav

Source:@actorsaifalikhan/Insta

इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मेकर्स की पहली पसंद थे सैफ अली खान

Source:@actorsaifalikhan/Insta

बॉलीवुड के छोटे नवाब यानी सैफ अली खान 16 अगस्त को 53 साल के हो गये हैं। अभिनेता के जन्मदिन पर जानते हैं उन रिजेक्टेड फिल्मों के बारे में जिसके लिए मेकर्स के पहले पसंद सैफ अली खान थे।

Source:@actorsaifalikhan/Insta

कुछ कुछ होता है: शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में सैफ अली खान को अमन मेहरा का रोल ऑफर हुआ था। जिसे सलमान खान ने निभाया था।

Source:@actorsaifalikhan/Insta

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे: शाहरुख खान की सुपर डुपर हिट फिल्म DDLJ के लिए मेकर्स की पहली पसंद सैफ अली खान थे। उनके मना करने के बाद ये फिल्म शाहरुख खान के पास चली गई।

Source:@actorsaifalikhan/Insta

2 स्टेट्स: फिल्म '2 स्टेट्स' सबसे पहले सैफ अली खान के पास गई थी। उनके मना करने के बाद अर्जुन कपूर को कास्ट किया गया था।

Source:@actorsaifalikhan/Insta

रेस 3: इस फिल्म में सैफ अली खान को सलमान खान के साथ साइड रोल ऑफर हुआ था जिसे उन्होंने मना कर दिया था। इससे पहले इसके दोनों पार्ट में सैफ अली खान मुख्य किरदार में थे।

Source:@actorsaifalikhan/Insta

तलाश: आमिर खान स्टारर फिल्म तलाश के लिए मेकर्स सबसे पहले सैफ अली खान के पास गए थे। उनके मना करने के बाद ये फिल्म आमिर खान के पास चली गई।