Jan 17, 2025

पाइपलाइन में हैं सैफ अली खान की ये फिल्में, अटैक की वजह से प्रोजेक्ट पर पड़ेगा असर?

Rajshree Verma

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार को हमला हुआ। इस हमले में एक्टर को गंभीर चोटें आई हैं।

Source: @kareenakapoorkhan/Insta

एक्टर लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं और उनकी सर्जरी भी हुई है। हालांकि, अब वह खतरे से बाहर हैं।

Source: @kareenakapoorkhan/Insta

सैफ अली खान पर हुए अटैक का असर उनकी आने वाली फिल्मों पर भी पड़ेगा। दरअसल, उन्होंने लगभग 8 फिल्में साइन की हुई हैं।

Source: @kareenakapoorkhan/Insta

अब सर्जरी के बाद सैफ को रिकवर होने के लिए ब्रेक लेना पड़ेगा। ऐसे में मेकर्स को भी उन फिल्मों का शेड्यूल बदलना पड़ेगा।

Source: @kareenakapoorkhan/Insta

सैफ के पास 'ज्वेल थीफ: द रेड सन चैप्टर', 'रेस 4', 'स्पिरिट', 'देवरा: पार्ट 2', समेत कई फिल्में शामिल हैं।

Source: @kareenakapoorkhan/Insta

ऐसे में अब मेकर्स को अपनी इस फिल्मों को बनाने के लिए सैफ के ठीक होने तक का इंतजार करना होगा।

Source: @kareenakapoorkhan/Insta

बता दें कि डॉक्टर ने एक बयान शेयर करते हुए बताया था कि सैफ अब खतरे से बाहर हैं और उन्हें प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया है।

Source: @kareenakapoorkhan/Insta

पटौदी पैलेस से स्विट्जरलैंड बंगले तक, जानिए कहां-कहां है सैफ अली खान के घर?