Jan 17, 2025

पटौदी पैलेस से स्विट्जरलैंड बंगले तक, जानिए कहां-कहां है सैफ अली खान के घर?

Archana Keshri

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान सिर्फ अपनी फिल्मों और रॉयल अंदाज के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी आलीशान संपत्तियों के लिए भी जाने जाते हैं।

Source: @kareenakapoorkhan/instagram

सैफ अली खान के पास ऐसी कई प्रॉपर्टीज हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। आइए जानते हैं सैफ अली खान के कुछ प्रमुख संपत्तियों के बारे में।

Source: @kareenakapoorkhan/instagram

पटौदी पैलेस

सैफ अली खान के सबसे चर्चित और प्रतिष्ठित संपत्ति है हरियाणा के पटौदी में स्थित पटौदी पैलेस। यह पैलेस लगभग 10 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये आंकी जाती है।

Source: @kareenakapoorkhan/instagram

मुंबई का आलीशान अपार्टमेंट

सैफ अली खान मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक, सांताक्रूज वेस्ट के सतगुरु शरण अपार्टमेंट में भी एक लग्जरी फ्लैट के मालिक हैं। इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 55 करोड़ रुपये है।

Source: @kareenakapoorkhan/instagram

स्विट्जरलैंड का शानदार Chalet

स्विट्जरलैंड सैफ का पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन है। उन्होंने यहां ग्सटाड नामक जगह पर 33 करोड़ रुपये की लागत से एक शानदार Chalet खरीदा है। यह प्रॉपर्टी उनकी इंटरनेशनल रॉयल लाइफस्टाइल को दर्शाती है।

Source: @kareenakapoorkhan/instagram

बांद्रा का बंगलो

सैफ अली खान के पास मुंबई के बांद्रा में 6 करोड़ रुपये का एक पुराना बंगला भी है, जहां वे अपनी शादी से पहले रहते थे।

Source: @kareenakapoorkhan/instagram

फॉर्च्यून हाइट्स

मुंबई के टर्नर रोड पर स्थित फॉर्च्यून हाइट्स में सैफ अली खान का एक शानदार अपार्टमेंट है। यह अपार्टमेंट ग्रैंड रेजीडेंसी होटल के पास स्थित है और इसकी मौजूदा कीमत लगभग 4.2 करोड़ रुपये है।

Source: @kareenakapoorkhan/instagram

ऑस्ट्रियन आर्किटेक्ट द्वारा डिजाइन किए गए बंगलो

सैफ के पास दो ऐसे आलीशान बंगले भी हैं, जिन्हें विशेष रूप से एक ऑस्ट्रियन आर्किटेक्ट ने डिजाइन किया है। इन बंगलों की खूबसूरती और रॉयल डिजाइन उनकी संपत्तियों में चार चांद लगाते हैं।

Source: @kareenakapoorkhan/instagram

दस पॉश इलाकों में प्रॉपर्टीज

इन प्रमुख संपत्तियों के अलावा, सैफ अली खान के पास देश-विदेश के 10 अलग-अलग पॉश इलाकों में शानदार घर और प्रॉपर्टीज हैं।

Source: @kareenakapoorkhan/instagram

सैफ अली खान को डॉक्टर्स ने बताया रियल लाइफ हीरो, बोले- वो शेर की तरह आए