Mar 31, 2025

सोहा अली खान ने पति और भाई के साथ यूं मनाई ईद, करीना कपूर की ड्रेस ने लूटी लाइमलाइट

Rajshree Verma

31 मार्च को देशभर में धूमधाम के साथ ईद मनाई जा रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी अपने परिवार के साथ इस फेस्टिवल को मनाया।

Source: PTI

सोहा ने अपने सोशल मीडिया पर जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ उनकी बहन सबा, भाई सैफ, भाभी करीना और पति कुणाल खेमू नजर आए।

Source: @sakpataudi/Insta

ईद के मौके पर कुणाल खेमू ने सोहा के साथ मिलकर सेवइयां बनाई। इसकी वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

Source: @sakpataudi/Insta

सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने किचन में खड़े होकर पोज भी दिए। इस दौरान एक्ट्रेस ने लाइट ग्रीन कलर का को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था।

Source: @sakpataudi/Insta

वहीं, सोहा अली खान की बहन सबा पटौदी ने डार्क ग्रीन कलर का शरारा और कुर्ती पहनी हुई थी।

Source: @sakpataudi/Insta

एक तस्वीर में सोहा और सबा अपने भाई सैफ अली खान के साथ पोज देते हुए भी नजर आईं।

Source: @sakpataudi/Insta

ईद सेलिब्रेशन के मौके पर करीना बेहद ही सिंपल अंदाज में नजर आईं। उन्होंने नॉर्मल सा सूट पहना और बिना मेकअप दिखाई दीं।

Source: @sakpataudi/Insta

सोहा ने इन फोटोज और वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि क्या सेवइयों के बिना भी ईद होती है? हमारी तरफ से आपको ईद मुबारक।

Source: @sakpataudi/Insta

सलमान खान से शाहरुख खान तक, इन सितारों की बेहद खास होती है ईद