Jun 12, 2023Priya Sinha
Source: saifalikhan_online/insta
Source: saifalikhan_online/insta
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ को रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं।
Source: saifalikhan_online/insta
‘आदिपुरुष’ को प्रमोट करने में प्रभास और कृति सेनन जोरों-शोरों से जुटे हुए हैं पर सैफ अली खान कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।
Source: saifalikhan_online/insta
सैफ इस फिल्म में रावण की अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। ऐसे में फैंस ने बताया कि वे क्यों प्रमोशन में नजर नहीं आ रहे –
Source: saifalikhan_online/insta
‘आदिपुरुष’ के मेकर्स को लगता है कि सैफ के बयान से विवाद हो सकता है यही कारण है कि उन्हें फिल्म के प्रमोशन्स से दूर रखा गया है।
Source: saifalikhan_online/insta
वहीं, रेडिट प्लेटफॉर्म पर एक थ्योरी के अनुसार, फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने अपनी स्पीच से पहले जय श्री राम के नारे लगाए थे पर सैफ ने ऐसा नहीं किया था।
Source: saifalikhan_online/insta
सैफ को दूर रखने का कारण ये भी हो सकता है कि रामायण की कहानी के मुख्य किरदार राम, सीता, हनुमान और लक्ष्मण हैं।
Source: saifalikhan_online/insta
फिल्म ‘आदिपुरुष’ को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर दर्शाया जा रहा है और इसलिए सैफ को प्रमोशन से दूर रखना मेकर्स की कोई रणनीति हो सकती है।
Source: saifalikhan_online/insta
‘आदिपुरुष’ में सैफ के लुक को लेकर भी काफी विवाद हुआ था और उन्हें आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। इस कारण से भी वे खुद को प्रमोशन से दूर रख रहे होंगे।