May 11, 2024
साउथ फिल्मों की बेहतरीन एक्ट्रेस और शानदार डांसर साई पल्लवी को आज भला कौन नहीं जानता। तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस अपने सादगी लुक्स के लिए बहुत फेमस है।
Source: Sai Pallavi/Facebook
साई पल्लवी को अक्सर बिना मेकअप के देखा जाता है। ऑफ स्क्रीन तो छोड़िए वह ऑन स्क्रीन भी मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती हैं।
Source: Sai Pallavi/Facebook
एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कॉस्मेटिक्स पसंद नहीं हैं। यही वजह है कि वह करोड़ों की फेयरनेस क्रीम का ऑफर भी ठुकरा चुकी हैं।
Source: Sai Pallavi/Facebook
एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा तो डायरेक्टर्स ने उनसे हल्का मेकअप करने को कहा, लेकिन वो सुंदर नहीं दिखीं तो डायरेक्टर्स ने वो मेकअप हटवा दिया।
Source: Sai Pallavi/Facebook
डायरेक्टर्स का कहना था कि साई नेचुरली खूबसूरत हैं। उन्हें जरूरत है तो सिर्फ काजल और लाइनर या फिर आई मेकअप की। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके चेहरे पर दाग-धब्बे और मुहांसे दिखाने में कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं होती।
Source: Sai Pallavi/Facebook
एक्ट्रेस ने बताया कि चेहरे पर दाग-धब्बे होने के कारण उन्हें भी पहले इन-सिक्योरिटी फील होती थी। मगर फिल्म 'प्रेमम' के डायरेक्टर अल्फोंस पुथरेन ने उन्हें लुक्स को लेकर कॉनफीडेंट फील करवाया।
Source: Sai Pallavi/Facebook
फिल्मों में साई अपने ड्रेसिंग स्टाइल और काम के लिए जानी जाती हैं। उनका कहना है कि हर इंसान अपनी अंदर की खूबसूरती के लिए जाना जाए वो मायने रखता है। बाहरी खूबसूरती तो बदली भी जा सकती है।
Source: Sai Pallavi/Facebook
साई पल्लवी खुद को बेहद सिंपल रखना पसंद करती हैं और जैसी हैं वैसी ही रहती हैं। उन्हें मेकअप करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है, उन्हें नेचुरल रहना पसंद है, यही वजह है कि उनके फैंस उनके दीवाने हैं।
Source: Sai Pallavi/Facebook
23 साल बाद कहां है शाहरुख खान का ऑनस्क्रीन बेटा?