अनुपमा के सेट पर इन 4 कोस्टार्स से रुपाली गांगुली की हो चुकी है अनबन   

Source: rupaliganguly/insta

Source: rupaliganguly/insta

सेट पर मची खलबली

टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ से पारस कलनावत के आउट होते ही सेट पर इन दिनों खलबली सी मच गई है। खबर है कि अनुपमा के सेट पर अपने कुछ कोस्टार्स का जीना दुश्वार कर चुकी हैं रुपाली गांगुली, लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल यहां जानें –

Source: paras_kalnawat/insta

पारस कलनावत

टीवी शो ‘अनुपमा’ से बाहर होने के बाद पारस कलनावत ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इशारों-इशारों में रुपाली गांगुली को रियल विलेन बता दिया है। पारस की मानें तो एक महिला सेट पर उनके बारे में बकवास बातें किया करती थी जिसकी वजह से पारस कलनावत को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।

Source: anagha_bhosale/insta

अनघा भोसले

पारस कलनावत ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि उनकी तरह अनघा भोसले भी रुपाली की पॉलिटिक्स का शिकार हुई थी। अनघा भोसले के बारे में भी सेट पर तरह-तरह की बातें हुआ करती थीं। सेट पर हो रहे ड्रामे से परेशान होकर ही अनघा ने अमुपमा को अलविदा कह दिया।

Source: sudanshu_pandey/insta

सुधांशु पांडे

सीरियल अनुपमा के शुरुआती दिनों में खबरें तो ये भी आई थी कि सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। रुपाली गांगुली की वजह से सेट की टीम 2 हिस्सों में बंट गई थी। सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली के लड़ाई की खबर ने जमकर हंगामा भी मचाया था।

Source: madalsasharma/insta

मदालसा शर्मा

सुधांशु पांडे के साथ-साथ रुपाली ने मदालसा शर्मा से भी दुश्मनी कर ली थीं। खबर थी कि सेट पर मदालसा शर्मा और रुपाली गांगुसी आपस में बात भी नहीं किया करती थीं। देखा जाए तो मदालसा ने इस खबर को गलत बताया था।

Source: gauravkhannaofficial/insta

गौरव खन्ना

रुपाली गांगुली के झगड़े की खबर बाहर आते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गया और ऐसे में रुपाली के को-स्टार गौरव खन्ना उनके सपोर्ट में उतर आए थे। गौरव ने रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के झगड़े को सिर्फ एक अफवाह बताया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

टीवी की इन टॉप एक्ट्रेसेस ने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ को कहा ‘NO’