Apr 05, 2024

आलीशान घर से करोड़ों की प्रॉपर्टी तक, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं रुपाली गांगुली

Archana Keshri

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। 5 अप्रैल 1977 को मुंबई में जन्मी रूपाली को घर-घर में अनुपमा के नाम से जाना जाता है।

Source: rupaliganguly/instagram

रुपाली गांगुली कई सालों से टीवी की दुनिया में काम कर रही हैं और उन्होंने साराभाई वर्सेस साराभाई, संजीवनी जैसे कई शानदार सीरियल में काम किया है।

Source: rupaliganguly/instagram

लेकिन रूपाली को सबसे बड़ी सफलता टीवी सीरियल 'अनुपमा' से मिली। 'अनुपमा' सीरियल की अपार सफलता के बाद रूपाली गांगुली ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है और वह सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

Source: rupaliganguly/instagram

उनके पास करोड़ों की संपत्ति है, बावजूद इसके वह काफी नॉर्मल लाइफ जीती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रुपाली की नेटवर्थ 20 करोड़ के आसपास है।

Source: rupaliganguly/instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक रुपाली एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये लेती हैं। टीवी शो के अलावा, वह ब्रांड एंडोर्समेंट,कोलैब्रेशन, गेस्ट अपीयरेंस और बाकी अलग प्रोजेक्ट्स के माध्यम से भी तगड़ी कमाई करती हैं।

Source: rupaliganguly/instagram

रुपाली मुंबई में अपनी फैमिली के साथ एक लग्जरी घर में रहती हैं। उनके घर में 3 बड़े बेडरूम हैं और एक बड़ा लिविंग रूम भी है।

Source: rupaliganguly/instagram

एक्ट्रेस को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। उनके कार कलेक्शन में महिंद्रा थार और एक मर्सिडीज शामिल हैं।

Source: rupaliganguly/instagram

रूपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन अश्विन के वर्मा से बेहद साधारण तरीके से शादी की। रूपाली ने अश्विन से कोर्ट मैरिज की थी। ये कपल एक बेटे के माता-पिता हैं।

Source: rupaliganguly/instagram

गरीबी और संघर्षों में बीता बचपन, आज साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं रश्मिका मंदाना