Jun 08, 2023Vivek Yadav

Source:@iamzahero/Insta

दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके-चुपके! चर्चा में है इन सेलेब्स का रिश्ता

Source:@ananyapanday/Insta

बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिन्हें कई मौकों पर एक साथ देखा गया। इनके अफेयर के चर्चे खूब उड़े लेकिन इन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में कभी कुछ नहीं बोला। आइए जानते हैं:

Source:@netflix_in/Insta

इन दिनों तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है। जिसके बाद इनके अफेयर के चर्चे हैं। हालांकि, दोनों ने अबतक अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं बोला है।

तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा

Source:@siddhantchaturvedi/Insta

नव्या नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी को हाल ही में गोवा से लौटने के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर साथ देखा गया था। जिसके बाद दोनों के रिलेशन के बारे में बात बननी शुरू हुई। लेकिन, इन्होंने इस बारे में अबतक कुछ नहीं कहा है।

नव्या नंदा और सिद्धांत चतुर्वेदी

Source:@iamzahero/Insta

सोनाक्षी और जहीर ने 'डबल एक्सएल' में एक साथ काम किया था। जाहीर के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के बाद दोनों के रिलेशनशिप के बारे में पता चला।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल

Source:@aditiraohydari/Insta

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ के अफेयर का चर्चा काफी समय से है। लेकिन, दोनों ने अबतक इसपर कोई बयान नहीं दिया है।

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ

Source:@ananyapanday/Insta

फीफा वर्ल्ड कप के बाद मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में भी आदित्य रॉय कपूर और अनन्या को एक साथ देखा गया। लेकिन, इन्होंने अबतक अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा है।

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे

Source: Social Media

प्रभाश और कृति सेनन के तो शादी की भी खबरें हैं। हाल ही में जब प्रभास से शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, शादी? किसी दिन... मैं तिरुपति में ही शादी करूंगा।

प्रभाश और कृति सेनन