ऋचा चड्ढा के गलवान पर TWEET से बवाल, मांगनी पड़ी माफी

Nov 24, 2022

Priya Sinha

बेबाक और बिंदास

अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए चर्चा में रहने वालीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने एक ट्वीट के कारण सुर्खियों में छा गई हैं।

Source: therichachadha/insta

गलवान पर ट्वीट

दरअसल, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक बयान में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के आदेश पर बात की थी, जिस पर ऋचा ने गलवान का जिक्र कर दिया और बवाल मच गया।

Source: therichachadha/insta

बयान को रीट्वीट

सेना के एक अधिकारी के पीओके पर दिए बयान को रीट्वीट करते हुए ऋचा ने क्या कहा, यहां पढ़ें -

Source: RichaChadha/Twitter

लोगों का फूटा गुस्सा

लोग सोशल मीडिया पर ऋचा चड्ढा पर खूब गुस्सा निकाल रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने भारतीय सेना का अपमान किया है।

Source: therichachadha/insta

ऋचा ने मांगी माफी

हालांकि बढ़ते हंगामा को देखते हुए ऋचा ने ट्वीट डिलीट कर माफी मांग ली है।

Source: RichaChadha/Twitter

क्या हुआ था गलवान घाटी में?

आपको बता दें कि 15 जून की रात को गलवान घाटी में भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय सेना के कर्नल संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हो गए थे।

Source: politickcongress/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

VENTILATOR पर हैं ऐश्वर्या राय के ऑनस्क्रीन पिता विक्रम गोखले, हालत नाजुक