Nov 24, 2022
Priya Sinha
अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए चर्चा में रहने वालीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने एक ट्वीट के कारण सुर्खियों में छा गई हैं।
Source: therichachadha/insta
दरअसल, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक बयान में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के आदेश पर बात की थी, जिस पर ऋचा ने गलवान का जिक्र कर दिया और बवाल मच गया।
Source: therichachadha/insta
सेना के एक अधिकारी के पीओके पर दिए बयान को रीट्वीट करते हुए ऋचा ने क्या कहा, यहां पढ़ें -
Source: RichaChadha/Twitter
लोग सोशल मीडिया पर ऋचा चड्ढा पर खूब गुस्सा निकाल रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने भारतीय सेना का अपमान किया है।
Source: therichachadha/insta
हालांकि बढ़ते हंगामा को देखते हुए ऋचा ने ट्वीट डिलीट कर माफी मांग ली है।
Source: RichaChadha/Twitter
आपको बता दें कि 15 जून की रात को गलवान घाटी में भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय सेना के कर्नल संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हो गए थे।
Source: politickcongress/insta