Jan 12, 2024

डिलीवरी के 10 दिन बाद वेट लॉस के लिए रुबीना दिलैक ने शुरू किया था ये योग

एंटरटेनमेंट डेस्‍क

रुबीना ने अपनी प्रेग्नेंसी फोटोशूट

रुबीना ने अपनी प्रेग्नेंसी में खूब फोटोशूट करवाये।

Source: instagram

रुबीना दिलैक वर्कआउट

रुबीना दिलैक ने खुद बताया था कि सी-सेक्शन डिलीवरी के 10 दिन बाद ही उन्होंने योग शुरू कर दिया था।

Source: instagram

रुबीना दिलैक का प्रेग्नेंसी पोज

रुबीना दिलैक ने कुछ महीने पहले ही फैंस को गुड न्यूज दी थी।

Source: instagram

स्विमिंग का भी लिया सहारा

रुबीना ने बताया कि डिलीवरी के 15 दिनों में ही उन्होंने स्विमिंग करना शुरू कर दिया था।

Source: instagram

पिलेट्स क्लास भी गईं

33वें दिन रुबीना ने पिलेट्स क्लास जाना शुरू कर दिया। 36 दिनों में उन्होंने हेडस्टैंड भी करना शुरू कर दिया था।

Source: instagram

प्रेग्नेंसी में बढ़ गया था वजन

रुबीना दिलैक एक नहीं दो बच्चों को अपने अंदर कैरी कर रही थीं, जिससे उनका वजन भी काफी बढ़ गया था।

Source: instagram

रुबीना दिलैक डाइट

रुबीना दिलैक योग के साथ डाइट का पूरा ध्यान रख रही हैं।

Source: instagram

रुबीना दिलैक की फिटनेस

रुबीना दिलैक हमेशा से ही फिटनेस के मामले में आगे रही हैं।

Source: instagram

होश उड़ा देंगी ओटीटी की ये मिस्ट्री से भरपूर फिल्में