रुबीना ने प्लेटेड साड़ी लुक को दिया अपना ट्विस्ट

Source: rubinadilaik/insta

Source: rubinadilaik/insta

फैशनेबल

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक अपनी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइल और फैशन के लिए भी जानी जाती हैं।

Source: rubinadilaik/insta

साड़ी लुक

रुबीना का ये मरून साड़ी लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। उनकी हर अदाएं लोगों को घायल कर रही हैं।

Source: rubinadilaik/insta

मैचिंग नेकलेस और ईंयररिंग्स

रुबीना ने अपने साड़ी लुक को मैचिंग नेकलेस और ईंयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है जो बेहद ही स्टनिंग लग रहा है।

Source: rubinadilaik/insta

स्टाइल स्टेटमेंट

रुबीना अक्सर अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं।  रुबीना ने अपनी इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है – ‘सजना’ ।

Source: rubinadilaik/insta

पति अभिनव को किया इंप्रेस

रुबीना ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो अपने पति अभिनव शुक्ला को इंप्रेस करने के लिए इस तरह तैयार हुई हैं।

Source: rubinadilaik/insta

लहंगा लुक

इससे पहले रुबीना का ये मिरर वर्क लहंगा लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। शादी सीजन के लिए परफेक्ट है ये खूबसूरत लहंगा।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें