Alia Bhatt सहित बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेसेस हैं ‘कैट लवर’

Jul 25, 2023 Priya Sinha

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंक फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है।

Source: aliaabhatt/insta

क्या आप जानते हैं कि आलिया भट्ट के पास क्यूट सी बिल्ली है जिसमें उनकी जान बसती हैं।

Source: aliaabhatt/insta

बॉलीवुड के कैट लवर्स में से एक जैकलीन फर्नांडिस भी हैं। इनके पास एक या दो नहीं, बल्कि कई बिल्लियां हैं।

Source: jacquelinefernandez/insta

दिशा पटानी कुत्तों और बिल्ली दोनों से ही खूब प्यार करती हैं और इनके पास दोनों है।

Source: dishapatani/insta

ऋचा चड्ढा की बिल्ली का नाम कमाली है। ऋचा मानती हैं कि बिल्लियां इंसानों की तरह ही इंडिपेंडेंट होती हैं।

Source: therichachadha/insta

निमृत कौर के पास दो बिल्लियां हैं, जिनका नाम है किटकैट और केसी।

Source: nimratofficial/insta

कल्कि कोचलिन के पास भी बिल्ली है जिसे वे अपनी बेटी जैसा ही प्यार करती हैं।

Source: kalkikanmani/insta

प्राची देसाई तो खुद को कैट स्टॉकर कहती हैं। एक्ट्रेस को भी बिल्लीयां बहुत पसंद है।

Source: prachidesai/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें