Feb 20, 2024
टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक, 19 फरवरी की रात 59 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया।
Source: riturajksingh/instagram
वह 'बनेगी अपनी बात', 'ज्योति', 'हिटलर दीदी', 'शपथ', 'वॉरियर हाई', 'आहट', 'अदालत' और 'दीया और बाती हम' जैसे कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। उन्हें आखिरी बार 'अनुपमा' में देखा गया था।
Source: riturajksingh/instagram
ऋतुराज ने कई हिंदी फिल्मों में भी एक्टिंग की है, जिनमे 'एक खेल राजनीति', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'सत्यमेव जयते 2', 'यारियां 2' आदि फिल्में शामिल हैं।
Source: riturajksingh/instagram
क्या आप जानते हैं कि ऋतुराज बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के सीनियर रहे हैं। ऋतुराज ने बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप (TAG) को शाहरुख खान से पहले ज्वाइन किया था।
Source: riturajksingh/instagram
टैग ग्रुप के अंतर्गत शाहरुख खान ऋतुराज के साथ कई सालों तक इंग्लिश प्ले का हिस्सा रहते थे। दोनों ने साथ में काफी अन्य शहरों में भी प्ले किया था। दोनों साथ में कई बार फुटबॉल भी खेला करते थे।
Source: riturajksingh/instagram
शाहरुख खान और ऋतुराज सिंह बहुत अच्छे दोस्त थे। भले ही शाहरुख उनसे पहले सुपरस्टार बन चुके थे मगर दोनों जब भी मिलते तो एक दोस्त की तरह ही मिलते।
Source: riturajksingh/instagram
ऋतुराज का मानना था कि शाहरुख उन लोगों में से हैं जो सपने में भी किसी के बारे में बुरा नहीं सोच सकते। शुरुआती दौर में दोनों की दोस्ती को लेकर काफी अफवाहें फैली, लेकिन दोनों ने इन बातों को तवज्जो नहीं दिया।
Source: riturajksingh/instagram
ऋतुराज 1989 में रिलीज हुई अरुंधति रॉय की फिल्म 'इन व्हिच ऐनी गीव्स इट दोज वंस' में पहली बार स्क्रीन पर नजर आए थे। यह एक इंडियन इंग्लिश लैंग्वेज टीवी फिल्म थी।
Source: riturajksingh/instagram
इस फिल्म में ऋतुराज के साथ शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी जैसे कई बड़े कलाकार भी नजर आए थे। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
Source: riturajksingh/instagram
ऋतुराज सिंह इन OTT सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग से लूट चुके हैं महफिल