Feb 20, 2024
'अनुपमा' फेम एक्टर ऋतुराज सिंह का कार्डियक अरेस्ट के चलते 59 साल की उम्र में निधन हो गया है। ऋतुराज सिंह न सिर्फ टीवी बल्कि ओटीटी और बड़े परदे के भी मशहूर कलाकारों में से एक थे। आइए डालते हैं उनके फिल्मी करियर पर एक नजर:
Source: @riturajksingh/Insta
ऋतुराज सिंह वेब सीरीज 'द टेस्ट केस' में नजर आ चुके हैं। इसमें वो जनरल बेदी के किरदार में थे। इस सीरीज को अल्ट बालाजी पर देख सकते हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म इंडियन पुलिस फोर्स में अभिनेता रफीक के किरदार में नजर आए थे। इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
इस वेब सीरीज में ऋतुराज सिंह डॉ. नरेश लखानी के किरदार में नजर आए थे। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
वेब सीरीज अभय में भी ऋतुराज सिंह काम कर चुके हैं। इसमें वो कुलदीप ढींगरा (KD) के रोल में थे। इस वेब सीरीज को जी5 पर देख सकते हैं।
बंदिश बैंडिट्स को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस फेमस सीरीज में ऋतुराज सिंह, हर्षवर्धन शर्मा के किरदार में थे।
ऋतुराज सिंह 'मेड इन हेवन' वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। ये सीरीज प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
ऋतुराज सिंह 'राजनीति','बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'सत्यमेव जयते 2' जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो साथ सिनेमा में भी काफी एक्टिव थे।
टीवी सीरीयल की बात करें तो ऋतुराज सिंह 'अनुपमा','अपनी बात', 'ज्योति', 'हिटलर दीदी', 'शपथ', 'वॉरियर हाई', 'आहट', 'अदालत', 'दीया और बाती' जैसे कई मशहूर टीवी शो में नजर आ चुके हैं।
येलो साड़ी में पूजा हेगड़े ने बिखेरा जलवा