51 की उम्र में भी बेहद जवां नजर आती हैं रितुपर्णा सेनगुप्ता, खुद को यूं रखती हैं फिट
Feb 16, 2023Suneet Kumar Singh
@rituparnaspeaks/insta
रितुपर्णा सेनगुप्ता बंगाली सिनेमा का बहुत बड़ा नाम हैं। वह करीब तीन दशक से फिल्मों में एक्टिव हैं।
51 साल की हो चुकीं रितुपर्णा को देख कर शायद ही कोई उनकी सही उम्र बता सके। आइए जानते हैं कैसे रखती हैं वह अपनी फिटनेस का ख्याल:
रितुपर्णा सेनगुप्ता रोजाना दौड़ती हैं। रनिंग उनकी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा है।
रितुपर्णा रोजाना नियम से वर्कआउट करती हैं। वह योग भी करती हैं।
रितु उम्र के इस पड़ाव पर पहुंच कर भी इतनी जवां इसलिए दिखती हैं कि वह ज्यादातर आयुर्वेदिक कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करती हैं।
रितुपर्णा अपने खान-पान का भी खास ध्यान रखती हैं।
वह मांसाहारी हैं। लेकिन हरी सब्जियां भी जरूर लेती हैं।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें