रितेश देशमुख ने 8 बार क्यों छुए थे वाइफ जेनेलिया के पैर?

बी-टाउन की पंसदीदा जोड़ियों में शुमार रितेश देशमुख और जेनेलिया आज अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। (Photo-Riteish Genelia/Insta)

रितेश देशमुख और जेनेलिया की शादी 2012 में हुई थी। उनके पति-पत्नी के रिश्ते को 13 साल हो गए हैं। (Photo-Riteish Genelia/Insta)

रितेश-जेनेलिया ने 9 साल की डेटिंग के बाद शादी की थी। फैंस उन्हें एक परफेक्ट कपल के तौर पर देखते हैं। (Photo-Riteish Genelia/Insta)

ऐसे में उनकी वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर आपको रितेश-जेनेलिया से जुड़ा दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं कि एक्टर ने वाइफ के 8 बार पैर क्यों छुए थे। (Photo-Riteish Genelia/Insta)

एक बार जेनेलिया और रितेश सुपर डांसर चैप्टर 4 के शादी स्पेशल एपिसोड में पहुंचे थे। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी शादी को याद करते हुए 8 बार पैर छूने वाले किस्से के बारे में बताया था। (Photo-Riteish Genelia/Insta)

दरअसल, जेनेलिया और रितेश की शादी महाराष्ट्रियन रिति-रिवाज से हुई थी और इस परंपरा के तहत ही एक्टर को वाइफ के 8 बार पैर छूने थे। (Photo-Riteish Genelia/Insta)

जेनेलिया ने इस दौरान बताया था कि उन्हें ट्रेडिशनल शादी का हिस्सा बनने पर भगवान का शुक्रिया अदा किया और वो काफी भावुक हो गई थीं। (Photo-Riteish Genelia/Insta)

रितेश और जेनेलिया की प्रेम कहानी की बात करें तो दोनों पहली बार 2003 में मिले थे और फिर 9 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। (Photo-Riteish Genelia/Insta)