Dec 17, 2024

इन फिल्मों ने रितेश देशमुख को बनाया बॉलीवुड का स्टार, देखें उनकी हिट मूवीज की लिस्ट

Archana Keshri

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रितेश देशमुख आज यानी 17 दिसम्बर को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। रितेश ने अपनी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत 2003 में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से की थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में एक्टिंग करके खुद को बॉलीवुड का मशहूर सितारा बना लिया। चलिए जानते हैं रितेश देशमुख की कुछ हिट फिल्मों के बारे में।

Source: @riteishd/instagram

Masti (2004)

रितेश ने अपनी पहली हिट फिल्म 'मस्ती' से दर्शकों का दिल जीता। यह एक सेक्स कॉमेडी फिल्म थी जो दर्शकों के बीच खूब हिट हुई थी।

Source: Still From Film Poster

Kyaa Kool Hain Hum (2005)

रितेश की यह फिल्म भी एक कॉमेडी थी जिसमें उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से साबित किया कि वह कॉमिक टाइमिंग के मास्टर हैं।

Source: Still From Film Poster

Malamaal Weekly (2006)

यह एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें रितेश का प्रदर्शन और उनकी क्यूटनेस लोगों ने बहुत पसंद की।

Source: Still From Film Poster

Heyy Babyy (2007)

'हेय बाबी' एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें रितेश ने अपनी कॉमेडी और इमोशनल एक्टिंग से दर्शकों को दीवाना बना दिया।

Source: Still From Film Poster

Housefull (2010)

रितेश देशमुख के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक 'हाउसफुल' थी। इस फिल्म ने रितेश को एक बेहतरीन कॉमिक एक्टर के रूप में स्थापित किया।

Source: Still From Film Poster

Housefull 2 (2012)

'हाउसफुल 2' में रितेश ने अपने कॉमिक किरदार को और निखारा और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।

Source: Still From Film Poster

Grand Masti (2013)

'ग्रैंड मस्ती' एक सेक्स कॉमेडी फिल्म थी जिसमें रितेश का प्रदर्शन दर्शकों को बहुत पसंद आया। यह फिल्म रितेश की लोकप्रियता को और बढ़ाने में मददगार साबित हुई।

Source: Still From Film Poster

Ek Villain (2014)

'एक विलेन' एक एक्शन थ्रिलर थी जिसमें रितेश ने निगेटिव रोल में अपनी अलग पहचान बनाई। इस फिल्म ने उन्हें एक सीरियस रोल वाले एक्टर के रूप में भी साबित किया।

Source: Still From Film Poster

Housefull 3 (2016)

'हाउसफुल 3' में रितेश का कॉमेडी किरदार फिर से दर्शकों को खूब पसंद आया। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

Source: Still From Film Poster

Total Dhamaal (2019)

'टोटल धमाल' एक एडवेंचर कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें रितेश ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया।

Source: Still From Film Poster

Housefull 4 (2019)

'हाउसफुल 4' में रितेश ने फिर से अपने शानदार कॉमिक टैलेंट से फिल्म को हिट बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Source: Still From Film Poster

प्रियंका चाहर चौधरी की इन अदाओं पर हार बैठेंगे अपना दिल