Mar 05, 2024
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में आयोजित किया गया था। 3 दिनों तक चले इस इवेंट में देश-विदेश के कई सुपरस्टार्स से लेकर बड़े बिजनेसमैन भी शामिल हुए थे।
Source: orry/instagram
अनंत के प्री वेडिंग के पहले दिन इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने परफॉर्म किया था। इस दौरान की उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
Source: orry/instagram
फंक्शन परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद रिहाना बॉलीवुड सेलेब्स के साथ एंजॉय करती नजर आईं थी। उस दौरान की कुछ तस्वीरों और वीडियो में रिहाना शाहरुख खान, जाह्नवी कपूर और ओरी के साथ भी नजर आईं।
Source: orry/instagram
एक वीडियो में रिहाना ओरी के साथ डांस करती नजर आईं। हालांकि इस दौरान रिहाना एक वीडियो में ओरी के ईयरिंग्स अपने हाथों में लिए दिखाई दीं।
Source: orry/instagram
बता दें, ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी अपने यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट के चलते हमेशा टॉक ऑफ द टाउन बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर स्टार किड्स के साथ उनकी तस्वीरें भी काफी वायरल होती हैं।
Source: orry/instagram
वहीं, रिहाना भी ओरी के फैशन सेंस से काफी इंप्रेस नजर आईं। उन्हें ओरी के ईयररिंग्स इतने पसंद आए कि उन्होंने बीच पार्टी में ही इसे उतरवा लिए।
Source: orry/instagram
लेकिन आपको बता दें, ओरी के ये ईयररिंग्स कोई आम ईयररिंग्स नहीं हैं बल्कि ये बहुत ही कीमती ईयररिंग्स हैं। फ्लावर शेप के इस स्टाइलिश ईयररिंग्स में कई सारे क्रिस्टल पर्ल्स लगे थे।
Source: orry/instagram
इन तस्वीरों में ओरी ने 'ह्यूगो क्रेइट' की 'क्रिस्टल बॉल ब्रास इयररिंग्स' पहनी हुई है, जिसकी कीमत 'सेल्फ्रिज एंड कंपनी' के मुताबिक 385 डॉलर यानी 31 हजार रुपये से ज्यादा है।
Source: orry/instagram
टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने शेयर की वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें