May 07, 2025

'मुझे कोई दुख नहीं...', 'अबीर गुलाल' के ना रिलीज होने पर बोलीं रिद्धि डोगरा

राहुल यादव

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान संग 'अबीर गुलाल' में नजर आने वाली थीं। लेकिन, पहलगाम हमले के बाद इस फिल्म की रिलीज पर भारत में बैन लगा दिया गया।

फवाद खान और रिद्धि डोगरा के साथ ही फिल्म में वाणी कपूर भी थीं। ऐसे में पहलगाम हमले के बाद दोनों एक्ट्रेस को ट्रोल्स का भी काफी सामना करना पड़ा था।

ऑपरेशन सिंदूर के बीच रिद्धि डोगरा ने फिल्म 'अबीर गुलाल' के ना रिलीज होने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वरिंदर चावला की टीम हेशा चीमा से बात की।

हेशा से बातचीत का एक वीडियो क्लिप वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर रिएक्शन दे रही हैं और कह रही हैं कि इसका उनको कोई दुख नहीं हैं।

हेशा रिद्धि से पूछती हैं कि क्या उनको 'अबीर गुलाल' पर भारत में बैन लगाने का दुख है? इस पर वो जवाब देती हैं, 'नहीं मुझे इसका कोई दुख नहीं है।'

रिद्धी आगे ये भी कहती हैं, 'मैं इस मुश्किल समय और आगे भी हमेशा अपने देश के साथ खड़ी रहूंगी।' एक्ट्रेस कहती हैं, 'कुछ चीजें हमसे परे होती हैं और ये जरूरी है।'

आपको बता दें कि रिद्धि डोगरा 'जवान', 'असुर 2', 'टाइगर 3' और 'द साबरमती रिपोर्ट' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं।

इसके अलावा रिद्धि डोगरा अपने लुक्स की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Met Gala 2025 में प्रियंका चोपड़ा ने 241 कैरेट के एमरल्ड डायमंड नेकलेस